मेहबूबा मुफ्ती की बेटी का PSA को लेकर बया’न, कहा ” फिर तो मोदी सरकार PSA में ब’न्द हो जाएगी..”

0
239

पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला पर जम्मू कश्मीर प्रशा’सन ने पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) लगाया है। साथ ही एक और मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला पर भी पिछली साल PSA लगाया गया था।

PSA कानून के तहत तीन महीने तक बिना सुनवाई के आरो’पियों को हिरा’सत में रखने की अनु’मति होती है। इसी पर मेहबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने पीएम नरेंद्र मोदी पर नि’शाना सा’धा और कहा पीएम मोदी जब 6 महीने बाद इस मु’द्दे पर बोलते हैं तो जा’न पड़ता है कि वह राज्य के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को देश विरो’धी साबित करना चाहते हैं।

इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, “पीएम मोदी ने संसद में उमर अब्दुल्ला जी का जो बयान पढ़ा, वो उन्होंने कभी कहा ही नहीं था। वो एक फ’र्जी न्यूज वेबसाइट से लिया गया। ये मुझे चौं’काता है कि जब पीएम 6 महीने बाद संसद में अनुच्छे’द 370 के बारे में बोलते हैं तो वह तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को देश विरो’धी बताने का फै’सला करते हैं।

ये वही महबूबा मुफ्ती हैं जिनके साथ बीजेपी ने गठबं’धन सरकार बनाई थी। जब बीजेपी को जम्मू-कश्मीर में सत्ता में आना था तो उन्हें महबूबा जी के स्टैंड से कोई परे’शानी नहीं थी और आज वो अचानक जाग गए और उन्हें अहसास हो गया कि वो आर्टिकल 370 हटाए जाने के खि’लाफ थीं।”

इल्तिजा ने अमित शाह, योगी आदित्यनाथ जैसे और भी नेताओं पर निशा’ना सा’धते हुए कहा कि ” इस तरह तो पूरी मोदी सरकार पर PSA लगाना पड़ जाएगा, जिसमें गृहमंत्री भी शामिल होंगे।”

शुरू में महबूबा मुफ्ती को चश्माशाही गेस्ट हाउस में रखा गया था, लेकिन दिसंबर में बेटी द्वारा बेहद सर्दी की शिका’यत किए जाने के बाद उन्हें श्रीनगर में एम.ए. रोड पर स्थित एक सरकारी बंगले में शिफ्ट कर दिया गया था। PSA लगाए जाने के बाद अब उन्हें सरकारी आवास में ही रखा जाएगा और उमर अब्दुल्ला सरकारी गेस्ट हाउस ‘हरिनिवास’ में ही हिरा’सत में रखे जाएंगे।