मंत्री अजय मिश्रा टेनी को पद से हटाने की मांग हुई तेज, राहुल गांधी बोले “एक क्रिमिनल है ये मंत्री…”

0
95

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव टीम (SIT) की रिपोर्ट सामने आने के बाद विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट सामने आने के बाद पता चला है कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा कोई हादसा नहीं, बल्कि एक सोची समझी साजिश थी और इस साजिश में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) का बेटा आशीष मिश्रा भी शामिल था। रिपोर्ट में कहा गया कि लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी चढ़ाकर मारने के मामले में आशीष मिश्रा मुख्य अपराधी हैं। जिसके बाद से विपक्ष भाजपा को लगातार घेर रही और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को भी पद से बर्खास्त करने की अपील कर रही है।

एसआईटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला बोला था और अजय मिश्रा टेनी को पद से हटाने की बात भी कही थी। राहुल ने इस बीच मंत्री अजय मिश्रा के भी इस मामले में शामिल होने की बात कही थी। आज एक बार फिर राहुल ने अजय मिश्रा टेनी पर हमला बोला है। गुरुवार के दिन राहुल ने लोकसभा में भी इस मामले को उठाया। उन्होंने कहा कि “मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। वह एक अपराधी हैं।” बता दें कि संसद में विपक्ष का हंगामा देखते हुए दोनों सदनों की कार्यवाही को दो बजे तक स्थगित कर दिया गया था।
images 1 5
लखीमपुर खीरी हिंसा का जिक्र करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि “हमें लखीमपुर खीरी में हुई हत्याओं के बारे में बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए, जिसमें मंत्री की इन्वॉल्वमेंट थी। इसके बारे में कहा गया है कि यह एक साजिश थी। किसानों की हत्या करने वाले मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और सजा मिलनी चाहिए।” बता दें कि इससे पहले बुधवार को राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी हमला बोला था। राहुल ने एक ट्वीट करते हुए कहा था कि “मोदी जी, फिर से माफ़ी मांगने का टाइम आ गया…लेकिन पहले अभियुक्त के पिता को मंत्री पद से हटाओ।”