दिल्ली चु’नाव नज़दीक हैं इन दिनों सभी पर्चा भ’रने के काम में लगे हुए हैं। पिछले कुछ सालों से दिल्ली में भाजपा अपनी सरकार बनाने की कोशिशों में लगी है लेकिन पिछले चुनावों से अब तक बा’ज़ी आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने मा’री है। हाल ही में भाजपा की ओर से चु’नाव में उतरने वाले दि’ग्गजों का नाम भी अब सा’मने आने लगा है।
पिछले दिनों ही भाजपा ने अपने मंत्रियों की लिस्ट जा’री की है जो चु’नाव के मैदान में उतरेंगे। मनोज तिवारी को भाजपा की ओर से दिल्ली के CM पद का उम्मीदवार माना जा रहा है लेकिन अब तक इसकी आधि’कारिक घो’षणा नहीं हुई। है। दिल्ली में जनता के रु’झानों को देखे तो केजरीवाल नि’श्चिन्त नज़र आते हैं।
कल मनोज तिवारी ने बताया कि किस तरह से सीटों का बँ’टवारा होगा। उन्होंने ये बताते हुए कहा कि “हमने ये विचार किया है कि अपनी सहयोगी पार्टियों को भी बराबर का अधि’कार देंगे। JDU को दो सीटें मिलेंगी उसी तरह LJP को एक सीट मिलेगी। जबकि बाक़ी की दस सीटें फ़िलहाल ख़ाली हैं जिन पर BJP किन्हें अधिकार देना चाहती हैं इस पर वो वि’चार बताएँगी”