सिद्धि विनायक मंदिर में हुआ इतने किलो सोने का गु’प्तदान, मंदिर में हुआ ये ब’दलाव

0
567
Siddhi Vinayak

मुंबई का सिद्धि विनायक मंदिर आम लोगों की ही नहीं बल्कि मशहूर ह’स्तियों के भी आक’र्षण का केंद्र है। फ़िल्मी ह’स्तियाँ हों या बड़े उद्यो’गपति सभी सिद्धि विनायक मंदिर में माथा टे’कने जाते हैं। पिछले पाँच दिनों से सिद्धि विनायक मंदिर सालाना सिंदूर लेपन के लिए बं’द था। अगले हफ़्ते माघी गणेश चतुर्थी के अवसर के लिए गणपति की मूर्ति को तै’यार किया जाता है। लेकिन जैसे ही मंदिर खुला तो सभी मंदिर की शोभा देखकर है’रान रह गए।

दरअसल इन पाँच दिनों के दौरान मूर्ति के साथ-साथ सिद्धि विनायक मंदिर में एक और बद’लाव हुआ है। ख़बरें हैं कि सिद्धि विनायक मंदिर ट्रस्ट में एक गु’प्तदान किया गया है ये गु’प्तदान है 35 किलो सोने का। जी हाँ, यहाँ किसी व्यक्ति ने 35 किलो सोना दान किया है जिसकी क़ीमत अभी क़रीब 14 क’रोड़ रुपए की होगी। इस दान के सोने से मंदिर के गर्भगृह की छत और दरवाज़े को सजाया गया है।

सिद्धि विनायक मंदिर में सिंदूर लेपन के बाद से मूर्ति की चमक और निखर गयी है। मंदिर बंद रहने के दौरान मूर्ति को केसरिया रंग से सजाया गया है और साथ ही प्राणप्रतिष्ठा पूजा होने के बड़ा उसके द्वार लोगों के लिए खुले। मूर्ति की शोभा देखते ही बनती है साथ ही गर्भगृह की छत और दरवाज़े पर लगी सोने की परत ने पूरे मंदिर की चमक बढ़ा दी है।

सिद्धि विनायक मंदिर में अक्सर बड़े-बड़े दान दिए जाते रहे हैं। यहाँ गु’प्तदान की व्यवस्था भी है, मुंबई में आप’दा के समय सिद्धि विनायक ट्रस्ट भी मदद का हाथ बढ़ाते रहा है। पाँच दिनों से बंद सिद्धि विनायक मंदिर के खुलने के बाद श्र्द्धालुओं का ताँ’ता लगा हुआ है।