किसान बिल को लेकर विरोधियों पर मोदी सरकार का हमला, आज ही हो सकता है…

0
181

किसान बिल (Farm Bill) को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। जिसके बाद अब विरोधी पार्टियां मोदी सरकार पर तरह तरह के सवाल उठा रही हैं। खबर है कि आज सरकार ने मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) को बढ़ा सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक आज न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर कैबिनेट बैठक होनी है। जिसके चलते बताया जा रहा है कि इस बैठक में 2020-21 के रबी सीजन की फसलों की MSP को बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि गेंहू की MSP को 85 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ाने की मांग की गई है।

वहीं कृष‍ि लागत और मूल्य आयोग (CACP-Commission for Agricultural Costs and Prices) की ओर से रबी फसलों की MSP बढ़ाने की मांग की है। खबर के अनुसार इस कैबिनेट बैठक में इनकी मांग के मुताबिक फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि बीते साल गेंहू की MSP कुल 1840 रुपए प्रति क्विंटल थी और अब इसको 1,925 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की गई है। इसके साथ साथ जौ,चने और दालों की भी MSP बढ़ाने की बात कही गई है।
images 4 3
बता दें कि जौ की MSP बढ़ाकर 1,400 से 1,525, चाने की 4620 से 4875 करने की मांग की गई है। वहीं दालों पर की MSP सबसे अधिक बढ़ाने की मांग की गई है। जाकारी के मुताबिक दालों पर 7.3% बढ़ोतरी की जा सकती है। सरकार के फैसलों पर काफी सवाल खड़े किए गए जिसके बाद आज पीएम मोदी ने चुप्पी तोड़ सबके सवालों का मुंह तोड़ जवाब दिया। फिलहाल केंद्र सरकार द्वारा 2018 में लिए गए एक फैसले के बाद किसानों को उनके उत्पादन खर्च का 1.5 गुना MSP मिलना सुनिश्चित हुआ है।