केंद्र सरकार ने सभी राज्यों की सर’कारों के लिए जारी किए यह नि’र्देश..

0
557

भारत में कोरोना वाय’रस का क’हर तेज़ी से बढ़ने की वजह से हर राज्य में लॉकडाउन लगा दिया गया था। जिसके कार’ण सारी सेवाएं बन्द कर दी गई थी। साथ ही दफ्तरों, स्कूल कॉलेज आदि सब बंद कर दिए थे। लेकिन अब केंद्र सरकार ने कोरोना वाय’रस के बढ़ते संक्रम’ण के बीच नया फैसला लिया है। दरअसल केंद्र सरकार ने राज्यों के अभी मंत्रियों से कहा है की वह सोमवा’र से दफ्तरों में जाना शुरू कर दें। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है। भारत में कोरोना वाय’रस का संक्रम’ण रोकने के साथ साथ सरकार अब ‘जान भी-जहान भी’ र’णनीति के तहत सरकारी काम पटरी पर लाने की कोशिश करना शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक पीएमओ की ओर से केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों से कहा गया है कि “वे सोमवा’र से अपने-अपने कार्यालयों में जाना शुरू कर दें। सभी मंत्री दफ्तरों से काम करेंगे। दफ्तरों में काम करते समय सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखें।” आगे कहा गया कि संयुक्त सचिव से ऊपर के स्तर के सभी अधिकारियों को दफ्तर जाना है तो वहीं नीचे के स्तर के  कर्मचारी रोटेशन पर दफ्तर जाएंगे। बता दें कि लॉकडाउन की वजह से बहुत से मंत्री घरों में बैठकर काम कर रहे हैं। घरों में बैठकर वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बैठक करते हैं और सरकारी काम निपटाते है।

भारत में कोरोना वाय’रस का प्रको’प बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 1,035 नए मामले आए हैं जो अबतक एक दिन का रेकॉर्ड है। इसी बीच 40 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया। शुक्रवा’र को देश भर में कोरोना के 859 मामले दर्ज किए गए थे। यह आंकड़े अब डराने लगे हैं कि भारत में कोरोना स्‍टेज 3 की तरफ तो नहीं बढ़ रहा। देश में फिलहाल 7,447 कन्‍फर्म मामले हैं जिनमें से 6,665 एक्टिव हैं। 643 को सही किए जा चुका है।