केजरीवाल ने राज्य में लॉकडाउन लगाने से किया साफ इंकार, बोले “लॉकडाउन नहीं लेकिन…”

0
96

देश में कोरोना का संकट लगातार बढ़ रहा है। इस बीच कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना ने अपनी पकड़ मजबूत करली है। इन राज्यों में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि कई और राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। इन राज्यों से एक एक देश की राजधानी दिल्ली भी है। यहां भी कोरोना अपनी पकड़ मजबूत करने में लगा है। जिसको देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कड़े नियाम लागू कर दिए हैं। राज्य में नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। अब खबर है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में जायज़ा लेने पहुंचे हैं।

इस दौरान उन्होंने राज्य में लॉकडाउन लगाने से साफ इंकार कर दिया। उनका कहना है कि राज्य में लॉकडाउन भी लगेगा। लेकिन पाबंदियां जरूर लगाई जाएंगी। अस्पताल का जायजा लेने के बाद केजरीवाल ने कहा कि “कुछ दिनों से पूरे देश में कोरोना के केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और दिल्ली में भी उसी तेजी से कोरोना के केस में बढ़ोतरी देखने को मिली है। एक तरफ हम लोगों को वैक्सीनेशन तेज करने की जरूरत है और दूसरी ओर संक्रमण को फैलने से बचाने की जरूरत है। लेकिन हॉस्पिटल मैनेजमेंट को भी दुरुस्त करने की जरूरत है।”
images 43
उन्होंने कहा कि “यह कोरोना की चौथी लहर दिल्ली में आई है। नवंबर में पिछली लहर आई थी और उसके बाद केस इतने ज्यादा कम हो गए थे कि सिस्टम में थोड़ा ढीलापन आ गया था। पिछले कुछ दिनों से स्थिति को रिव्यू कर रहा हूँ और आज LNJP में सिस्टम का वापस जायजा लिया। जो नवम्बर में हमारी तैयारी थी और नवम्बर की वेव को दिल्ली में डॉक्टर्स ने नर्सेज ने मिलकर बहुत अच्छे से हैंडल किया था, उसी स्तर की तैयारी को वापस दिल्ली सरकार और सारे हॉस्पिटल मिलकर कर रहे हैं।”

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी अपील की। उन्होंने कहा कि “अगर हमें समुचित संख्या में वैक्सीन की डोज़ उपलब्ध करा दी जाए, उम्र की सीमा हटा दी जाये और वैक्सीनेशन सेंटर्स के नियम में बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन सेंटर्स खोलने की इजाज़त दे दी जाए तो हम 2-3 महीने के अंदर पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट कर सकते हैं। वैक्सीनेशन अगर हो जाएगा तो कोरोना की जो गंभीरता है वो खत्म हो जाएगी।”