कोर्ट के फैसले से बढ़ी लालू की मुसीबत, अब इस वजह से रोकी गई ज़मानत..

0
99

बिहार के पूर्व सीएम (Former CM of Bihar) एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (RJD chief Lalu Prasad Yadav) को शुक्रवार को एक बार फिर बड़ा झटका लगा। हर बार की तरह इस बार भी सीबीआई ने उनकी जमानत के रास्ते के बीच टांग अड़ा दी। बता दें कि आज यानी शुक्रवार को हाईकोर्ट में लालू यादव की जमानत वाली याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने लालू की जमानत को फिर एक बार कुछ समय के लिए टाल दिया है। सीबीआई की मांग के बाद कोर्ट ने सुनवाई को 16 अप्रैल तक टाल दिया है।

दरअसल, सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट से एक हफ्ते का समय मांगा। लेकिन कोर्ट ने सीबीआई को 3 दिन का वक्त देते हुए सुनवाई को टाल दिया। सीबीआई को तीन दिनों के अंदर ही अपना जवाब दाखिल करना होगा। बता दें कि इससे पहले भी दुमका ट्रेजरी मामले में लालू ने झारखंड हाईकोर्ट में ज़मानत के लिए याचिका दायर करी थी। लेकिन लालू प्रसाद की सजा की आधी अवधि पूरी न होने की वजह से कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया था।

कोर्ट के मुताबिक लालू की सजा की आधी अवधि पूरी होने में 1 महीने 19 दिन बाकी थे। जिसकी वजह से ये याचिका खारिज की गई। इसके कुछ समय बाद लालू की ओर से एक दूसरी याचिका दायर की गई। जिसकी सुनवाई कोर्ट ने फिर टाल दी है। गौरतलब हैं कि लालू के खिलाफ एक नहीं बल्कि कई मामले चल रहे हैं। जिसमें से चार मामलों में लालू को सजा मिल चुकी है। तीन में उन्हें बेल मिल चुकी है, जबकि एक डोरंडा मामला फिलहाल अंडर ट्रायल है।