कल्याण सिंह से मुलाकात के लिए SGPGI पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, डॉक्टर से जाना हाल…

0
138

भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Former UP CM Kalyan Singh) की तबीयत से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही हैं। भाजपा के नेता लगातार उनसे मुलाकात के लिए एसजीपीजीआई पहुंच रहे हैं। इस बीच खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) भी उनकी सेहत से जुड़ी जानकारी लेने के लिए एसजीपीजीआई पहुंचे। बताते चलें कि इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक, प्रोफेसर आरके धीमान से बातचीत के दौरान पता चला कि कल्याण सिंह की हालत अब भी गंभीर है और आने वाले तीन दिन उनके लिए काफी अहम रहेंगे।

प्रोफेसर आरके धीमान ने कहा कि “72 घंटे के डायलिसिस के बाद तबीयत में कुछ सुधार देखा गया। अगले 3 से 4 दिन कल्याण सिंह की तबीयत के लिहाज से काफी अहम है।” अमित शाह से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि “कल्याण सिंह की स्थिति गंभीर किन्तु नियंत्रण में है। उन्हें जीवन रक्षक संयंत्र (ventilator) पर रखा गया है। वे क्रिटिकल केयर मेडिसिन, नेफ्रोलाजी, न्यूरोलाजी, एंडोक्रिनोलॉजी एवं कार्डियालाजी विभागों के वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में हैं। उनके स्वास्थ्य से संबंधित सभी पहलुओं पर बारीकी से नजर रखी जा रही हैं।”
Shah Meets Kalyan Singh
बता दें कि कल्याण सिंह की सेहत को लेकर हर कोई परेशान है। भाजपा के सभी नेता धीरे धीरे उनसे मुलाकात के लिए पहुंच रहे हैं। गौरतलब हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे पहले भी उनसे मुलाकात के लिए एसजीपीजीआई पहुंचे थे। इस दौरान देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी योगी आदित्यनाथ से उनकी सेहत के बारे में बातचीत की थी।