ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र, एयरपोर्ट विस्तार के लिए मांगी…

0
108

बिहार में एयरपोर्ट का विस्तारीकरण को लेकर कवायद तेज हो गई है। यहां पहले ही एयरपोर्ट का विस्तारीकरण को लेकर चर्चा हो रही है। जिसके बाद अब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने एक और नया एयरपोर्ट बनाने की बात सामने रख दी है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार से एयरपोर्ट के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। बता दें कि बिहार में पहले ही पटना और दरभंगा एयरपोर्ट का विस्तारीकरण होने की बात कही जा चुकी है। वहीं दूसरी ओर बाकी जगहों पर नई सेवाएं शुरू की जाने पर भी मंजूरी मिल चुकी है।

बताते चलें कि उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रक्सौल, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में नए एयरपोर्ट खोले जाने के लिए नीतीश सरकार से सहयोग मांगा है। ताकि उनके विकास के कार्य में तेजी लाई जा सके। गौरतलब हैं कि उन्होंने सिर्फ बिहार के मुख्यमंत्री को ही नहीं बल्कि पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। उन्होंने इन पांचों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से हवाई अड्डों के लिए भूमि आवंटन जैसे मामलों में निजी हस्तक्षेप का अनुरोध किया है।
images 11 1
जानकारी के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र में केंद्रीय मंत्री ने पटना हवाईअड्डे के रनवे विस्तार के लिए 49.5 एकड़ ज़मीन की जरूरत को रेखांकित किया। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखे पत्र में सिंधिया ने रायगढ़ में हवाई अड्डे के विकास के लिए 569 एकड़ जमीन की जरूरत से जुड़े मुद्दे को रेखांकित किया ताकि हवाईअड्डे को एटीआर72विमान या क्यू400 विमानों का संचालन करने लायक बनाया जा सके। इसके अलावा सिंधिया ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से 14.31 एकड़ जमीन की मांग की है।