जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने पर बोले कपिल सिब्‍बल, “उन्हें भाजपा से प्रसाद मिलेगा…”

0
96

उत्तर प्रदेश में अब चुनावी मुद्दा उठने लगा है। विधानसभा चुनाव के करीब आते ही राजनीतिक दलों में हलचल पैदा हो गई है। इस बीच बुधवार को कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री और युवा नेता जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) ने पार्टी को छोड़ दिया है और भाजपा की सदस्यता ले ली है। जानकारी के मुताबिक वह पार्टी से काफी लंबे समय से नाराज़ चल रहे थे। जिसके बाद बुधवार को उन्होंने भाजपा को ज्वाइन कर लिया। उनकी इस हरकत पर अब कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कपिल सिब्‍बल (Kapil Sibal) ने प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर जितिन प्रसाद से कुछ सवाल किए।

उन्होंने लिखा कि “जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल हुए हैं। सवाल यह उठता है कि क्‍या उन्‍हें बीजेपी की ओर से ‘प्रसाद’ मिलेगा या उन्‍हें बस यूपी चुनाव के लिए फंसाया गया है? ऐसे मामलों में अगर विचाधारा मायने नहीं रखती तो बदलाव आसान होता है।” जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने के बाद कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस दौरान पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कुछ सवालों पर बातचीत करते हुए कहा कि “राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अगर कोई मुद्दा उठाया है तो पार्टी नेतृत्व उस पर जरूर विचार करेगा।”

गौरतलब हैं कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब हैं। जिसको लेकर पार्टी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अब उत्तर प्रदेश में कई राजनीतिक मुद्दे देखने को मिल सकते हैं। चुनाव से पहले नेताओं का बगावत करना आम बात है। लेकिन इस बगावत से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कांग्रेस से बगावत कर भाजपा से जा मिले थे। बता दें कि जितिन के भाजपा में शामिल होने के बाद बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें अपना छोटा भाई बताया है।