HDFC बैंक से हुई बड़ी लूट, 1 करोड़ से भी ज्यादा रुपए लेकर फरार हुई आरोपी, पुलिस ने कहा..

0
131

भारत में बाकी राज्यों के मुकाबले बिहार में क्राइम रेट काफी ज्यादा है। यहां आए दिन कोई न कोई क्राइम होता ही रहता है। इस बीच बिहार से एक बड़ी लूट की भी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर के नगर थाना इलाके में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की शाखा में 1 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा रुपए की लूट होने की खबर सामने आई है। हालांकि ये मामला पहला नहीं है। इससे पहले भी जिले में कई लूट के मामले सामने आचुके हैं।

बताया जा रहा है कि इस मामले की छानबीन एसपी मनीष कुमार (SP Manish Kumar) कर रहे हैं और उनका कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा। पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक बाइक से 5 अपराधी आए थे। जिन्होंने बैंक से 1 करोड़ 19 लाख रुपयों की लूट की और फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों के हुलिया देख लिया गया है और उनकी छानबीन शुरू करदी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।
images 16
बैंक कर्मियों से पूछताछ करने पर पता चला कि बैंक के खिलते ही अपराधियों ने बैंक पर हमला बोल दिया था। उन्होंने बताया कि सभी अपराधियों के पास हतियार थे और हतियार के बल पर ही अपराधियों ने इतनी बड़ी लूट की। अपराधियों के बैंक से पैसे लेकर फरार होने के बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को इस लूट की सूचना दी। जिसके बाद से ही इन अपराधियों की तलाश जारी है।