केपटाउन टैस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत: खेल के मैदान से

0
74

04 जनवरी 24, खेल के मैदान से • दिव्य नौटियाल 

केपटाउन टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत

पहले टेस्ट में करारी हार झेलने वाली भारतीय टीम केपटाउन टेस्ट में पूरी तरह से बदली हुई नजर आई। उसने दक्षिण अफ्रीका को एक झटके में जमीन पर ला दिया। किसी ने नहीं सोचा था पांच दिन का टेस्ट मैच सिर्फ दो दिन के अंदर ही खत्म हो जायेगा। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से पराजित कर उसका घमंड तोड़ डाला है।

भारत को सेंचुरियन टेस्ट में पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन भारतीय टीम की केपटाउन में नया इतिहास रचते हुए पहली टेस्ट जीत यहां पर हासिल की है। इससे पहले केपटाउन में भारत को 6 टेस्ट में 4 बार हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 2 मैच ड्रॉ रहे थे।

भारत ने कल मियां सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को घुटनों पर ला दिया था। हालांकि पहली पारी में 55 रन पर आउट होने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वापसी करने की पूरी कोशिश की और रबाडा और लुंगी ने भारतीय बल्लेबाजों को सिर्फ 153 रन पर रोक डाला था लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा क्योंकि उसने पहली पारी 98 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली थी। हालांकि एक वक्त लग रहा था कि टीम इंडिया बड़ी बढ़त हासिल कर लेगी लेकिन उसने 11 गेंदों में बगैर रन बनाये ही छह विकेट खो दिए थे।

इसके बाद जब कल दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी शुरू हुई तो भी भारतीय गेंदबाजों का एक बार फिर जलवा देखने को मिला। उसने कल ही टॉप-3 बल्लेबाज सिर्फ 62 रन पर ही चलते बने। इसके बाद जब दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो बुमराह ने आते ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया। बुमराह ने तेजी से विकेट चटकाते हुए दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम को 85 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद ही तय हो गया था कि भारतीय टीम यहां पर जीत का मौका गंवाना नहीं चाहती है। पहली पारी में सिराज की गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीका को संघर्ष करना पड़ा तो दूसरी पारी में बुमराह की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीका का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से बिखर गया। इसका नतीजा ये हुआ कि साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 176 रनों पर ही सिमट गई लेकिन मार्करम ने 106 रन बनाए। उन्होंने अकेले संघर्ष किया और इस दौरान 17 चौके जड़े और दो जोरदार छक्के भी लगाए लेकिन मार्करम को मोहम्मद सिराज ने आउट कर दक्षिण अफ्रीकी की हार की कहानी लिख दी। बुमराह ने इस पारी में छह विकेट चटकाये। 79 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कुल मिलाकर भारतीय टीम की इस शानदार जीत को ऐतिहासिक कहा जायेगा क्योंकि अभी तक भारतीय टीम यहां पर एक भी टेस्ट नहीं जीता था। भारतीय टीम पर हमें गर्व है।