IIM बंगलुरु में ज’ली संवि’धान की लौ, विद्यार्थियों ने किया ये काम

0
237
IIM Banglore

देश के विश्वविद्या’लयों में से अधिकांश CAA और NRC के विरो’ध में हैं और लगातार प्रो’टेस्ट हो रहे हैं। इनमें IIM बैंगलुरु के विद्यार्थियों के विरो’ध का तरीक़ा बिलकुल अलग है। IIM बैंगलुरु के विद्यार्थियों और फ़ैकल्टी मेंबर ने एक नया तरी’क़ा निकाला है, यहाँ सभी ने मिलकर कैंपस से बाहर एक अखं’ड दीप जलाया है और उन्होंने इसे तीन दिन तक जलाए रखने का संक’ल्प लिया है। उनका कहना है कि इस दिये के ज़रिए वो लोकतंत्र और संविधान की जोत ज’लाए रखना चाहते हैं और इसके साथ देश की ध’र्मनिरपे’क्ष भावना को ज़िं’दा रखना चाहते हैं।

उन्होंने साफ़ किया कि ये लौ जलाना और प्रोटे’स्ट करना उनका अपना नि’र्णय है और ये पूरी तरह से निजी फ़ैस’ला है इसमें इं’स्टिट्यूट का कोई लेना देना नहीं है। यहाँ इस प्रोटे’स्ट में शामिल विद्यार्थी और फ़ैकल्टी मेंबर बारी-बारी से इस दिये की र’खवाली करते हैं और निश्चित करते हैं कि लौ जलती रहे। तीन दिन के लिए ये अनोखा प्रो’टेस्ट हो रहा है।

इससे पहले भी विरो’ध का अलग सा तरीक़ा IIM बेंगलूरु में देखने मिला था जब धा’रा 144 लगने के कारण एक से ज़्यादा व्यक्ति एक साथ किसी जगह खड़े नहीं हो सकते थे और एक-एक करके IMM से विद्यार्थी और फ़ैकल्टी मेंबर आकर बाहर अपनी चप्पल और जूते रखकर और वहाँ बोर्ड और नारे के तख़्त रखकर अंदर चले गए। इस तरह सभी ने अपने प्रो’टेस्ट को पूरा किया था।