देश भर में चल रहे नागरि’कता संशो’धन अधिनि’यम के विरो’ध में चल रहे प्रद’र्शनों में कई छात्र शामिल हैं। विद्यार्थियों का ये विरो’ध बिल पास होते ही शुरू था देश की राजधानी दिल्ली के जा’मिया मिलि’या इस्ला’मिया विश्वविद्यालय में इस विरो’ध प्रद’र्शन के दौ’रान विवा’दित हिं’सा की गाना होने के बाद से सभी की न’ज़रें जा’मिया के छात्रों की ओर होती है। जो इस अधिनि’यम का सम’र्थन कर रहे हैं उनकी भी और जो जा’मिया के छात्रों के साथ हैं उनकी भी।
कल जब सारा देश नए साल के जश्न की तै’यारियों में लगा था तब भी जा’मिया के विद्यार्थी CAA और NRC के विरो’ध में चल रही अपने प्रद’र्शन में व्यस्त रहे। जैसे ही नए साल के स्वागत में सभी विद्या’र्थियों ने राष्ट्रगान गाकर विरो’ध के स्वर बुलं’द किए। ये विडीओ सोशल मीडिया में आने के साथ ही वाय’रल हो गया। आपको बता दें कि क्योंकि इस विरो’ध में विद्यार्थी शामिल हैं इसलिए वो नए-नए स्लोग’न लिखकर बोर्ड तो रखते ही हैं साथ ही अल’ग-अल’ग गीत गाकर भी अपने स्वर ऊँचे रखते हैं।
विद्यार्थियों का राष्ट्रगान वाला वाय’रल विडीओ फ़िल्म निर्माता महेश भट्ट ने शे’यर किया और लिखा कि ” जब स’त्ता हमारे ख़िला’फ़ खड़ी हो तब हम विनम्रता के साथ ज़ु’ल्म के ख़िला’फ़ खड़े होकर सत्य कहने की क्ष’मता रखते है- बापू हमारे साथ चलो, हमें आपकी हमेशा ज़रूरत है”। महेश भट्ट इस मामले में शुरुआत से विद्यार्थियों के साथ हैं।