अगर आपको भी है सरकारी नौकरी का इंतजार तो यहां करें आवेदन

0
96

अगर आप भी सरकारी नौकरी खोज रहे हैं, तो आपको हम यहां ऐसी नौकरियों के बारे में बता रहे हैं, जहां आवेदन के जरिए आप बेहतरीन सैलरी पा सकते हैं। देश के विभिन्न राज्य और केंद्रीय विभागों में अभी भर्तियां जारी हैं। इनके लिए जल्द आवेदन कर सक्तेय हैं।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती जारी की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 05 सितंबर, 2022 को निर्धारित की गई है। भर्ती के लिए रिक्त पदों की कुल संख्या 611 निर्धारित की गई है। भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रीक्स 10 के तहत 56,100 से लेकर 1,77,500 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती जारी की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 05 सितंबर, 2022 को निर्धारित की गई है।

-सिविल असिस्टेंट सर्जन (DPHFW) : 751 पद
-ट्यूटर (DME) : 357 पद
-सिविल असिस्टेंट सर्जन-जनरल (TVVP) : 211 पद
-सिविल असिस्टेंट सर्जन (IPM) : 07 पद

चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा भर्ती बोर्ड (MHSRB), तेलंगाना की इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एमएचएसआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उपरोक्त रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई, 2022 से शुरू होगी और 14 अगस्त, 2022 को समाप्त होगी। चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा भर्ती बोर्ड (MHSRB), तेलंगाना की ओर से सिविल असिस्टेंट सर्जन (DPHFW), ट्यूटर्स (DME), सिविल असिस्टेंट सर्जन-जनरल / जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (TVVP), और सिविल असिस्टेंट सर्जन (IPM) समेत और कईं पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जा रही है।