उत्तराखंड: दो जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट, रहें सतर्क

0
88

देहरादून: मौसम विभाग की ओर से कुमाऊं के बागेश्वर और चंपावत जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

 

मौसम विभाग की मानें तो बागेश्वर और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में भारी से बहुत बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से सतर्कता बरतने को कहा गया है।

 

भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए भूस्खलन का भी संवेदनशील जगहों पर खतरा बना रहेगा। जबकि, निचले इलाकों में पानी भर सकता है। भारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली भी चमक सकती है, ऐसे में लोगों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूर रहने की सलाह भी दी गई है।