मुंबई: महाराष्ट्र में आज शाम को जिस तरह से एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना ने अपने विधायकों को एक साथ दिखाया, उसके बाद भाजपा की काफ़ी किरकिरी हो गई है. भाजपा जहाँ कह रही है कि उसके पास बहुमत है वहीँ इन तीनों दलों ने दिखा दिया है कि बहुमत उनके पास है. एक समय ऐसा लग रहा था कि भाजपा ने ऐसा दाँव खेला है कि एनसीपी और शिवसेना दोनों चित्त हैं लेकिन एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जिस तरह से अपनी चालें चली हैं कि भाजपा वाले भी सोच नहीं पा रहे हैं.
NCP- कांग्रेस- शिवसेना ग’ठबं’धन ने शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत के कहे अनु’सार होटल ग्रैंट हया’त में एक साथ 162 विधायकों की उपस्थिति द’र्शाक’र ये सा’बित कर दिया कि उनके पास वाक़ई बहुम’त है। साथ ही अपने इस क़द’म से देवेंद्र फडनवीस और अजीत पवार के उस दा’वे को ख़ारि’ज भी कर दिया कि उनके पास बहुम’त उपलब्ध है। एक साथ इतने विधा’यकों को एक ही जग’ह पर लाकर इस तरह श’क्ति प्रद’र्शन का ये अपनी तरह का अनो’खा माम’ला है। इससे NCP- कांग्रेस- शिवसेना ग’ठबं’धन की मज़’बूती की बात सभी के साम’ने आ गयी।
इसी बा’बत शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत का एक ट्वीट आया जिसमें एक फ़ोटो में लिखा है “We Are 162” इस फ़ोटो के साथ संजय राउत ने लिखा कि “हम सभी एक हैं और साथ हैं। महाराष्ट्र के राज्यपाल ख़ुद आकर आज शाम 7 बजे मुंबई के ग्रैंट हया’त होटल में हमारे 162 MLA को एक साथ देख सकते हैं”। संजय राउत के इस ब’यान के बाद से ही शाम 7 बजे की रा’ह सभी की ओर से देखी जा रही है क्योंकि ये मा’ना जा रहा है कि शिवसेना अपना श’क्ति प्रद’र्शन करके अपनी ता’क़त लोगों के साम’ने दिखा देना चाहती है।