घर बैठे ही होंगे सारे काम, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे अब RTO के चक्कर!

0
146

हर किसी को ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license) बनवाने की ज़रूरत होती है। लेकिन इस काम के लिए लोगों को RTO ऑफिस (Regional Transport Office) के कई चक्कर लगाना पड़ते हैं। जिसकी वजह से सब कतराते हैं या फिर कोई ऐसा तरीका अपनाते जिससे इतनी भाग दौड़ नहीं करना पड़े। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के फैसले के चलते अब यह सभी काम ऑनलाइन हो सकेंगे। इन कामों के लिए अब किसी को RTO ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे। गुरुवार को एक नई अधिसूचना जारी कर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बताया कि अब बहुत सारी RTO सेवाओं को डिजिटल कर दिया है।

उन्होंने कहा कि ये इस लिए किया गया है ताकि अब लोगों को और मेहनत न करनी पड़े। अब इस फैसले के चलते सारे काम ऑनलाइन हो सकेंगे। जानकारी के मुताबिक इस सेवाओं में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस का रिन्युअल (ड्राइविंग टेस्ट की जरूरत), डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ियों की RC में आपके एड्रेस का बदलाव जैसे और भी कई सेवाएं शामिल हैं। इस बात की जानकारी एक ट्वीट कर खुद मंत्रालय ने दी है।
images 90
मंत्रालय ने कहा कि “आधार ऑथेंटिफिकेशन यानी आधार प्रमाणित करवाने के बाद कोई भी इन सुविधाओं का ऑनलाइन फायदा उठा सकता है। इन सेवाओं का ऑनलाइन फायदा उठाने के लिए आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन ऑफ सर्टिफिकेट को अपने आधार से लिंक करना होगा।” इस फैसले के बाद अब ज़्यादातर सेवाएं ऑनलाइन ही होंगी। इसके लिए अब किसी को भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी।