जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने शुक्रवार सुबह प्रयागराज के एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। बता दें कि वह अजीत सिंह हत्याकांड के आरोपी हैं। जिसको लेकर इससे पहले कमिश्नरेट पुलिस ने इनके ऊपर 25 हजार का इनाम रखा था। जानकारों के मुताबिक उनको फिलहाल नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया है। इस मामले की अगली सुनवाई 1 अप्रैल को होनी है। बताया जा रहा है कि उनको रिमांड पर भी लिया जा सकता है। डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन ने बताया कि अजीत हत्याकांड में पूर्व सांसद के खिलाफ कोर्ट से गैरजमानती वारंट मिलने के बाद पुलिस ने उनकी तलाश तेज करदी थी।
गौरतलब हैं कि इस दौरान है उनके ऊपर 25 हजार का इनाम रखा गया था। गुरुवार को डीएसपी पूर्वी संजीव सुमन ने अपने बयान में कहा कि “पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के मामले में पूर्व सांसद साजिश करने के आरोपी हैं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि पुलिस ने लखनऊ में उनके चार ठिकानों पर छापा मारा। इस बीच पुलिस तीन लोगों को भी अपने हिरासत में लिया। हालांकि इन सभी लोगों से पूछताछ कर के इनको छोड़ दिया गया।
बता दें कि इस मामले को लेकर इससे पहले पूर्व सांसद के पिता और रारी के पूर्व विधायक राजदेव सिंह ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा था। उन्होंने इस पत्र के चलते बेटे के सुरक्षा की गुहार लगाई। उनका कहना है कि उनके बेटे को पुलिस से खतरा है। उन्होंने पत्रकारों को दिए एक बयान में कहा कि “पूर्व सांसद धनंजय सिंह को गलत तरीके से मुकदमों में वांछित दिखाकर जनता में छवि धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। उन पर अवैध संपत्ति अर्जित करने की अर्नगल बातें की जा रही हैं।”