नई दिल्ली: जबसे राहुल गाँधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया है तभी से अध्यक्ष पद पर कौन होगा इसको लेकर संशय बना हुआ है. पार्टी के अन्दर से अब माँग उठ रही है कि प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाया जाए. इसको लेकर पहले भी कई लोग माँग करते रहे हैं लेकिन अब ये माँग ज़ोर-शोर से उठ रही है. पूर्व केन्द्रीय मंत्री नटवर सिंह ने भी कुछ इसी तरह का बयान दिया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नटवर सिंह ने बयान देते हुए कहा कि ‘आपने देखा होगा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक गांव में क्या किया. यह अद्भुत था. वह वहीं रूकी और जो करना चाहती थीं, वह किया.’ सिंह ने कहा कि राहुल को वो फ़ैसला बदलना ही होगा जिसमें उन्होंने कहा था कि गांधी परिवार के बाहर का अध्यक्ष बने. क्या प्रियंका गांधी को पार्टी अध्यक्ष के तौर पर चुना जाएगा तो उन्होंने कहा, ‘यह प्रियंका पर निर्भर करता है, क्योंकि उनके भाई (राहुल गांधी) ने कहा था कि गांधी परिवार से कोई भी कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनेगा. अब परिवार को फैसला बदलना होगा और केवल वह ही ऐसा कर सकते हैं.’
इसकी पहले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री ने भी प्रियंका को अध्यक्ष बनाये जाने की राय का समर्थन किया. अनिल शास्त्री ने कहा था कि प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए. उनके अलावा कोई और नहीं. वह 100 फीसदी स्वीकार हैं.’