यमुनानगर में एक दिल दिखाने वाली घटना सामने आई है। यहां जिम से बाहर निकलते वक्त युवकों पर फायरिंग कर दी, जससे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार खंड रादौर के खेड़ी लक्खा सिंह में तीन युवकों पर बाइक सवार नकाबपोशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें यूपी के मखमूलपुर निवासी पंकज मलिक, गांव गोलनी निवासी वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उन्हेड़ी गांव के अर्जुन की गंभीर हालत है।
घायल युवक को गाबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। आसपास मौजूद लोगों के अनुसार नकाबपोश करीब पांच लोग थे, जो दो बाइकों पर थे। नकाबपोशों ने उस दौरान तीनों युवकों पर फायरिंग की, जब तीनों पॉवर जीएम से बाहर निकलकर कार में बैठ रहे थे।
एसपी राजीव देशवाल ने गाबा अस्पताल में पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। उनका कहना है कि नकाबपोशों की धरपकड़ के लिए टीमें तुरंत गठित कर दी गई है। मामला गैंगवार से भी जुड़ा लग रहा है।