मरीज की जान जानें पर सील हुआ अस्पताल, प्लेटलेट्स गिरने पर डॉक्टर ने कर दिया ये काम…

0
120

कोरोना के बाद अब डेंगू ने लोगों की नाक में दम कर दिया है। देश के कई राज्यों में लगातार डेंगू के मामले तेज़ी के साथ बढ़ रहे हैं। अभी तक केवल दिल्ली में डेंगू के मामले देखने को मिल रहे थे। लेकिन अब कई राज्यों से मामले सामने आ रहे हैं। जैसे जैसे मामले बढ़ रहे हैं, वैसे ही लोग इसका फायदा भी उठा रहे हैं। उत्तर प्रदेश से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जिसको सुनने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में डेंगू के एक मरीज की प्लेटलेट्स कम होने पर उसको प्लेटलेट्स की जगह मौसमी का जूस चढ़ा दिया गया।

ये मामला प्रयागराज के एक निजी अस्पताल का है। यहां प्रदीप कुमार पाण्डेय नाम का एक डेंगू का मरीज भर्ती हुआ। इसकी प्लेटलेट्स काफी कम बची थीं। जिसको देखते हुए अस्पताल के डॉक्टर ने उसके परिजनों से 8 यूनिट प्लेटलेट्स का इंतजाम करने को कहा। बताया जा रहा है कि प्रदीप कुमार पाण्डेय के साले सौरभ त्रिपाठी ने 3 यूनिट प्लाज्मा का इंतजाम कर दिया, लेकिन इससे प्रदीप की तबियत में कोई सुधार नहीं आया। डॉक्टर ने उसके परिवार वालों से बाकी की 5 यूनिट प्लाज्मा का जुगाड करने को कहा।

images 36 1

लेकिन कही से भी प्लाज्मा का इंतजाम न ही सका। ऐसे में अस्पताल की बिल्डिंग के मालिक के बेटे सतीश साहू ने उनसे कहा कि वह प्लाज्मा का इंतजाम कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उनको 25 हजार रूपए चाहिए। हारकर प्रदीप के घर वालों ने सतीश साहू से 25000 रुपये में 5 यूनिट प्लेटलेट्स खरीद लिए। जब उसको प्लेटलेट्स चढ़ाई जाने लगी तो उसकी तबियत बिगड़ने लगी।

देखते ही देखते हालत इतनी गंभीर हो गई कि अस्पताल के डॉक्टर ने हाथ खड़े कर दिए और उसको किसी और अस्पताल में ले लाने को कहा। जब वह दूसरे अस्पताल में पहुंच तो वहां पता चला कि प्रदीप की किडनी डैमेज हो चुकी थी। कई नसें फट चुकीं थीं। इस बीच प्रदीप के घर वालों ने उन प्लेटलेट्स के एक बैग को अस्पताल के डॉक्टर को दिखाया। तब पता चला कि वह प्लेटलेट्स नहीं बल्कि मौसमी का जूस है, जिसमें केमिकल भी मिलाया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने अस्पताल को सील कर दिया।