यहाँ एडमिशन लेना हो सकता है महँगा सौदा, जारी हुई फ़’र्ज़ी यूनिवर्सिटी की लिस्ट

0
381
university life

विद्यार्थी अपने भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और परीक्षा में पास होते हैं लेकिन ये डिग्री लेकर जब वो किसी नौकरी या उच्च शिक्षा के लिए जाएँ और उन्हें पता चले कि जहाँ से उन्होंने पढ़ाई की वो यूनिवर्सिटी मान्यता प्राप्त नहीं है बल्कि एक नक़ली यूनिवर्सिटी है। ऐसे में विद्यार्थी को कुछ समझ नहीं आता क्योंकि उनका साल बर्बाद हो चुका होता है साथ ही पैसा और वक़्त भी। इस तरह के मामले आए दिन होने के कारण विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी UGC ने नोटिस जारी करके विद्यार्थियों और आम लोगों के लिए देश की 23 फ़र्ज़ी यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की है। हम आपको ये लिस्ट बताते हैं।

UP की लिस्ट में शामिल है इन यूनिवर्सिटी के नाम नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलेक्ट्रो कॉमप्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर/ नेताजी सुभाषचंद्र बोस विश्वविद्यालय( मुक्त विश्वविद्यालय)/ अलीगढ़ उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, मथुरा/ महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़/ वाराणसी महिला ग्राम विद्यापीठ, इलाहाबाद/ वाराणसी संस्कृत विश्वविद्यालय/ गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग इलाहाबाद/ इंद्रप्र्स्थ शिक्षा परिषद संस्थागत क्षेत्र, खोड़।

दिल्ली की लिस्ट में शामिल हैं इन विश्वविद्यालय के नाम ADR सेंट्रिक ज़्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी/ इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइन्स एंड इंजीनियरिंग/ स्व- रोज़गार के लिए विश्वकर्मा मुक्त विश्वविद्यालय/ कमर्शियल यूनिवर्सिटी लि, दरियागंज/ संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय/ वोकेशनल यूनिवर्सिटी/ अध्यात्म विश्वविद्यालय( आध्यात्मिक विश्वविद्यालय)/ वरांस्य संस्कृत विश्वविद्यालय

ओड़िशा की लिस्ट में शामिल हैं इन विश्वविद्यालय के नाम नौभारत शिक्षा परिषद, राउरकेला/ उत्तर उड़ीसा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय। वहीं पश्चिम बंगाल में दो विश्वविद्यालयों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है भारतीय वैकल्पिक चिकित्सा संस्थान, कोलकाता, इंस्टिट्यूट ऑफ़ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रीसर्च, कोलकाता। कर्नाटक के ये विश्वविद्यालय शामिल हैं बड़गानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसायटी बेलगाम, सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, किशनट्टम।

महाराष्ट्र की राजा अरबी विश्वविद्यालय नागपुर को भी फ़र्ज़ी विश्वविद्यालयों की इस लिस्ट में शामिल किया गया है। विद्यार्थी इस लिस्ट को ज़रूर ध्यान से पढ़ें और इन विश्वविद्यालयों में एडमिशन लेने से पहले विचार कर लें।