एक बार फिर बढ़े सोने-चांदी के दाम, 999 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत हुई…

0
102

सोने-चांदी के दामों में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में गुरुवार, 25 नवंबर, 2021 को सोने और चांदी के दामों में काफी फर्क देखने को मिला है। बुधवार यानी 24 नवंबर को सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई थी। बुधवार को जारी की गईं कीमतों के अनुसार, दस ग्राम सोने का भाव 47736 रुपये था। वहीं चांदी 63,177 रुपए प्रति किलो के भाव से मिल रही थी। लेकिन आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में जहां सोने के दाम बढ़े वहीं चांदी के दामों में गिरावट आई। अगर बात करें घरेलू बाजार की तो आज दोनों ही मेटल्स उछाल के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

गुरुवार को जारी दामों के अनुसार सोने की कीमत में 0.23 % यानी 109 रुपये की उछाल देखने को मिली है। इस उछाल के साथ अब 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 47,547 रुपये हो गई है। बता दें कि इससे पहले सत्र में सोना 47,438 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, अगर बात करें चांदी की तो चांदी की कीमत में भी इस दौरान 0.36 % यानी 223 रुपये की उछाल आई है। जिसके बाद चांदी 62,635 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर से 62,858 रुपये के स्तर पर पहुंच गई।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड (IBJA) के अनुसार गुरुवार 25 नवंबर को 999 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 47,584, 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 47,393, 916 शुद्धता वाले सोने के दाम 43,587, 750 प्यूरिटी वाले गोल्ड के दाम 35,688, 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 27,837 रुपए है। वहीं 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 62,941 रुपए है। बता दें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड (IBJA) शनिवार, रविवार और घोषित छुट्टियों को छोड़ कर रोज सोने और चांदी की कीमत जारी करता है। गौरतलब हैं कि रोजाना 2 बार दाम जारी किए जाते हैं।