बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेन्द्र (Dharmendra) ने अपने टैलेंट की बुनियाद पर लोगों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जिसके चलते आज उनके लाखों चाहने वाले हैं। हालाकि फिलहाल वह फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन अब भी वह लोगों के दिलों में छाए हुए हैं। अब वह फिल्मी दुनिया से दूर होने के बाद वह अपने फार्म हाउस पर ही अपना सारा समय बिता रहे हैं। इस दौरान वह सोशल मीडिया पर भी काफी ज़्यादा एक्टिव रहते हैं।
धर्मेंद्र अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। इस बार भी धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ ऐसा शेयर किया जो कि बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अपने दोस्त के दिए हुए गिफ्ट का ज़िक्र कर रहे हैं। अपने इस वीडियो में धर्मेंद्र अपने पौधों को दिखाते हुए कह रहे हैं कि यह पौधे मुझे मेरे प्यार दोस्त संतोष ने दिए हैं। मैं इन पौधों को अपने हाथों से लगाऊंगा।
वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र के फार्म हाउस पर मोर भी घूम रहे हैं। अपने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि “लवली पौधे मुझे मेरे दोस्त संतोष ने दिए हैं. मैं अपने फॉर्म पर बहुत खुश हूं। दोस्तों आपके प्यारे रिस्पांस के लिए बहुत सारा प्यार, जीते रहो।” इस वीडियो पर उनके फैंस खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही इस वीडियो पर अब तक खूब सारे लाइक और कॉमेंट्स भी आचुके हैं।