दिलीप कुमार की मौत से शोक में डूबा पूरा देश, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि…

0
127

कोरोना काल के दौरान आज दुनिया भर में हिंदी फिल्मों के शौकीनों को बड़ा झटका लगा है। बॉलीवुड में अंदाज़, आन, दाग, देवदास, आज़ाद, मुगल ए आज़म, गंगा जमुना, राम और श्याम जैसी बड़ी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में राज करने वाले अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का आज निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक बीते लंबे समय से वह बीमारियों की चपेट में थे। जिसके बाद आज 98 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उन्होंने अपनी जिंदगी की आखरी सांस हिंदुजा अस्पताल में ली थी।

बता दें कि दिलीप कुमार सिर्फ आम लोगों के ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के सितारों के दिलों में भी राज करते थे। बॉलीवुड का हर एक सितारा उनकी पूरे दिल से इज्जत करता है। आज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनकी मौत का शोक मनाया जा रहा है। बता दें कि इस बीच देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने भी उनकी मौत पर दुख जाहिर किया। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही उन्होंने दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो को फोन करके ढांढस बंधाया।
IMG 20210707 153557
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि “दिलीप कुमार को सिनेमा के लीजेंड के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। वह अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे। इसी कारण कई पीढ़ियों के दर्शक उन्हें देख मंत्रमुग्ध रहते थे। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षित है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना। श्रद्धांजलि।” गौरतलब हैं कि दिलीप कुमार को पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहेब फाल्के समेत कई पुरुस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले उनको यूसुफ खान के नाम से जाना जाता था। साल 1944 में फिल्मी दुनिया में कदम रकने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया के लिए अपना नाम बदल लिया।