देश में नहीं है मंदी का खतरा, जीडीपी को लेकर वित्त मंत्री ने कहीं ये बातें…

0
96

FI 1

दुनिया में अर्थिक मंदी को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। विश्लेषक और अर्थशास्त्री इसे लेकर अपने-अपने दावे कर रहे हैं। यूरोप और अमेरिका में इसका खतरा सबसे ज्यादा बताया जा रहा है। ऐसे में भारत में उसका कोई खतरा नहीं है, इस बात का दावा देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया है। उनका कहना है कि देश में अर्थव्यवस्था के मंदी में जाने का सवाल ही नहीं पैदा नहीं होता। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि के दहाई अंकों में बने रहने की उम्मीद जताई है।

शनिवार को दिए गए बयान में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बाकी और देशों को मुकाबले भारत तेज़ी से अर्थव्यवस्था को सुधारने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि “अन्य देशों की तुलना में भारत मजबूत स्थिति में है और जरूरतमंद वर्गों को मदद देने के लिहाज से जिम्मेदार भी है।” वह आगे कहती हैं कि “मुझे ऐसा होने की उम्मीद है। हम इसके लिए काम करेंगे। यदि आप मंदी की कगार पर नहीं खड़े हैं तो इससे भरोसा मिलता है। जरूरतमंद वर्गों की मदद करने और अर्थव्यवस्था को गति देने के लिहाज से आप लगातार कदम उठा रहे हैं।”

IMG 20220827 WA0000

उन्होंने आगे कहा कि “हम जिन अर्थव्यवस्थाओं की बात कर रहे हैं उनकी तुलना में हम मजबूत स्थिति में हैं। हम वास्तव में सबसे तेजी से वृद्धि करती हुई अर्थव्यवस्था हैं। भारत से कहीं अधिक विकसित मानी जाने वाली अर्थव्यवस्थाएं इस समय मंदी की कगार पर हैं।” वह आगे कहती हैं कि “हमें इस चर्चा में हिस्सा जरूर लेना चाहिए क्योंकि अगर आप किसी को कुछ नि:शुल्क दे रहे हैं तो इसका मतलब है कि उसका बोझ कोई और उठा रहा है।”