देश के सबसे महंगे घर के मालिक बने रिटेल किंग राधाकिशन, इतनी कीमत देकर बने…

0
163

राधाकिशन दमानी इस नाम को पहले शायद ही किसी ने सुना होगा। लेकिन आज ये नाम देश में उस ऊंचाई पर छाया हुआ है जिसको हर कोई जानता है। आज इस नाम को सब रिटेल किंग (Retail) के नाम से जानते हैं। राधाकिशन दमानी ने धीरे धीर शेयर बाजार में अपनी समझ से पकड़ बनाई और देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई। एक समय ऐसा था जब राधाकिशन तंबाकू से लकर बीयर उत्‍पादन से जुड़ी तमाम कंपनियों के शेयर खरीदते थे। लेकिन आज वह रिटेल किंग के नाम से जाने जाते हैं।

खबर है कि हाल ही में उन्होंने एक घर खरीदा है। जिसके बाद उनका नाम देश के सबसे महंगे घर खरीदने वालों की लिस्ट में लिख गया है। जानकारी के मुताबिक इस घर को खरीदने के बाद वह भारत के सबसे महंगे घर के मालिक बन गए हैं। बता दें कि ये घर उन्होंने और उनके भाई दिनों ने मिलकर लिया है और इसकी कीमत 1,001 करोड़ रुपये है। दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल्स में ये बंगला देश का सबसे महंगा बंगला है। जिसको डी-मार्ट (D-Mart) के फाउंडर राधाकिशन दमानी ने खरीदा है।
images 6
बताया जा रहा है कि ये बंगला मुंबई में मालाबार हिल्‍स के नारायण दाभोलकर मार्ग पर मौजूद है। ‘मधुकुंज’ नाम का ये बंगला 1.5 एकड़ से भी ज्यादा एरिया में फैला हुआ है। साथ ही बता दें कि इसका बिल्ट अप एरिया करीब 61,916 वर्ग फीट है। इसको खरीदने के लिए उनको 30 करोड़ की स्टांप ड्यूटी देनी पढ़ी है। पता चला है कि दमानी मुंबई के अलीबाग में 156 कमरों वाले ब्लू रेजॉर्ट के भी मालिक है और उनका नाम फोर्ब्‍स इंडिया की लिस्‍ट में देश के चौथे सबसे अमीर शख्‍स में आता है।