देश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसको देख सभी लोग परेशान हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती रफ्तार पर काबू पाना काफी मुश्किल हो गया है। इस बीच देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। गौरतलब हैं कि एक दिन में देश में जितने भी मामले पाए जा रहे हैं, उसमें से 50 प्रतिशत मामले केवल महाराष्ट्र में पाए जा रहे हैं। शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 49,447 नए केस सामने आए थे। जानकारी के मुताबिक ये मामले एक दिन में आए अब तक के सर्वाधिक मामले हैं।
बढ़ते मामलों के बीच अब राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार की चिंताएं और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। ऐसे में अब राज्य सरकार द्वारा कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। बता दें कि रविवार को महाराष्ट्र कैबिनेट की एक अहम बैठक रखी गई है। बढ़ते मामलों को देखते हुए ये आशंका जताई जा रही है कि इस बैठक में लॉक डाउन सहित कई अन्य फैसले लिए जा सकते हैं। आशंका है कि इस बैठक के बाद राज्य में कई कड़े नियाम लागू होंगे।
राज्य में मिले नए मामलों के बाद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 29 लाख 53 हजार 523 हो गई है। वहीं अब तक 55,656 लोगों ने इस वायरस से संक्रमित होकर अपनी जान गवां दी। बढ़ते मामलों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऑक्सीजन की कमी के बारे में बात करते हुए कहा कि “पिछले हफ्ते हमने यह तय किया है कि कुल उत्पादित ऑक्सीजन का 20 फीसदी हिस्सा ही औद्योगिक रूप से इस्तेमाल हो। 80 फीसदी हिस्सा मेडिकल सेवाओं में उपयोग किया जाए। मुझे लगता है कि अब 100 फीसदी ऑक्सीजन मेडिकल इस्तेमाल में उपयोग करने का वक्त आ गया है। अगर ये पर्याप्त नहीं होता है तो हम गंभीर संकट में होंगे।”