एक बार फिर मुसीबत में टिक टॉक, हिना दरवेश ने की ये माँग

0
435

टिक-टॉक एप बहुत तेज़ी से लोगों के जीवन में अपनी पैठ बनाता जा रहा है। युवाओं में तो टिक-टॉक का क्रेज सिर चढ़कर बोलता है। लेकिन इसके साथ-साथ बीच में टिक-टॉक के ख़िलाफ़ कई शिकायतों की भी ख़बर आई थी। अब एक बार फिर से कुछ ऐसा ही हुआ है। मुंबई की रहने वाली हिना दरवेश ने 11 नवंबर को मुंबई हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें हिना दरवेश ने दावा किया है कि टिक-टॉक की वजह से कई अपराध की घटनाएं हुई हैं। और कुछ मामलों में तो हत्याएं तक भी हुई हैं। इसलिए ऐसे एप्प पर तुरंत कार्यवाही करते हुए इस पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए।

हिना दरवेश ने इससे पहले भी पिछले साल मद्रास हाई कोर्ट में इसी तरह की याचिका दायर करते हुए अश्लील विषय वस्तु के लिए टिक-टॉक एप्प पर पाबंदी लगाने की मांग की थी। मुंबई हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका में कहा गया है कि टिक-टॉक पर अश्लील विषय वस्तु की वजह से देश के युवाओं को नुकसान हो रहा है। इस साल जुलाई में मुंबई पुलिस ने हिंसा भड़काने और धार्मिक समूहों के बीच रंजिश बढ़ाने के लिए टिक-टॉक पर वीडियो पोस्ट करने के लिए कुछ लोगों के ख़िलाफ़ दो मामले दर्ज किए थे।

बता दें कि टिक-टॉक पर कॉमेडी या संगीत के छोटे-छोटे वीडियो बनाकर अपलोड किए जाते हैं। टिक-टॉक एप के ख़िलाफ़ याचिका दायर करने वाली मुंबई की हिना दरवेश के तीन बच्चे हैं। और उन्होंने टिक-टॉक के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलते हुए, पहले मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दर्ज की और अब हिना ने टिक-टॉक के ख़िलाफ़ मुंबई हाई कोर्ट का रुख़ किया है। और इस याचिका के संदर्भ में अगले सप्ताह एक खंडपीठ के समक्ष सुनवाई होने की उम्मीद है।