अध्यक्ष को लेकर शुरू हुई काग्रेस की बैठक, इस तरह से..

0
276

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद को लेकर अभी भी अटकलों का दौर जारी है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी इसको लेकर जल्दबाज़ी के चक्कर में नहीं हैं. इसको लेकर चर्चा का दौर जारी है. हालाँकि कुछ नेता चाहते हैं कि ये असमंजस की स्थिति जल्दी ख़त्म हो. इसी को लेकर आज कांग्रेस वोर्किंग समिति की बैठक सचल रही है. इस बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल पहुँच गए हैं.

UPA चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी कांग्रेस दफ्तर पहुंची हैं. इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत, मीरा कुमार और अहमद पटेल भी CWC की बैठक में मौजूद हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर लंबे समय से चल रही असमंजस की स्स्थिति आज समाप्त हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर शनिवार को पार्टी की बैठक में निर्णय होगा.

सोनिया गांधी के आवास पर मुलाकात के बाद सूत्रों का कहना है कि मुकुल वासनिक अध्यक्ष पद के दावेदारों में सबसे आगे हैं. आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जानकारी के मुताबिक शनिवार को होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में दो दशकों में पहली बार गांधी परिवार से बाहर के किसी शख़्स को पार्टी की कमान मिल सकती है.