कोरोना वाय’रस ने लेह में सेना के 34 वर्षीय एक जवान को अपनी चपे’ट में ले लिया, जिसके कार’ण सेना में सावधानी बढ़ाई गई और साथ ही यु’द्ध का अभ्यास और ट्रेनिंग भी बाद के लिए टाल दी गई है। बुधवा’र तक कोरोना वाय’रस के मरीजों की तादाद 151 पहुंच गई है। इस दौरान, लोकसभा में लिखित जवाब में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीध’रन ने कहा कि “विदेशों में कोरोना वाय’रस से संक्रमित कुल भारतीयों की संख्या 276 है जिनमें ईरान में 255, यूएई में 12, इटली में पांच, हांगकांग, कुवैत, रवांडा और श्रीलंका में एक-एक मामले शामिल हैं।”
सूत्रों ने बताया कि वाय’रस से संक्रमित सैनिक लेह के चुहोट गांव का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक संक्रमित सैनिक लद्दाख स्काउट रेजिमेंट का है और अपने पिता के संपर्क में आने के बाद कोरोना वाय’रस से प्रभावित हुआ। उन्होंने बताया कि 7 मार्च को उस जवान को वाय’रस होने का आभास हुआ और 16 मार्च को जांच के बाद पॉजिटिव पाया गया। सैनिक के साथ उसका भाई की भी जांच पॉजिटिव निकली। बता दें कि मंगलवा’र को इस वाय’रस के 14 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद सेना ने इसे लेकर सावधानी बढ़ा दी है। साथ ही सेना ने युद्धाभ्यास, सम्मेलनों और प्रशिक्ष’ण गतिविधियों को टालने के लिए कहा है।
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने अस्पताल में तैयारियों पर नजर डाली। ‘रोशे डायग्नोस्टिक्स इंडिया’, दवा नियामक डीसीजीआई से कोरोना वाय’रस संक्रम’ण की जांच की मंजूरी मिलने के बाद देश की पहली निजी फार्म बन गई, जो इस वायरस की जांच करती है। हाल ही में सरकार ने और भी निजी डायग्नोस्टिक केन्द्रों को जांच करने की अनुमति देने की बात कही थी। कोरोना वाय’रस का असर इंसान के साथ साथ और भी कई चीजों पर दिखाई दे रहा है। इस वाय’रस से सबसे ज़्यादा रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुए हैं। रेलवे के एक वरि’ष्ठ अधिकारी ने कहा कि “कोरोना वायरस के चलते मार्च महीने में लोगों ने 60 फीसदी से अधिक टिकट रद्द कराए हैं जबकि गोएयर ने कहा कि कोरोना वाय’रस के कार’ण संचालन कम होने की वजह से उसने विदेशी पायलटों के अनुबंध रद्द कर दिये हैं।”
साथ ही मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि “कोरोना वाय’रस संकट के बीच सरकार अब साबुन, सर्फ एवं हाथ की सफाई वाले क्लीनर और थर्मल स्कैनर जैसी वस्तुओं के दामों पर भी बराबर नजर रखे हुए है। सरकार आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आमतौर पर 22 आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों की निगरानी करती है। हाल में इसमें चेहरे पर लगाए जाने वाले मास्क और हैंड सैनेटाइजर को भी जोड़ दिया गया।” पासवान ने कहा कि ‘‘हम तीन और वस्तुओं – साबुन, डिटॉल और लाइजॉल जैसे फर्श एवं हाथ साफ करने के तरल क्लीनर के साथ-साथ थर्मल स्कैनर के दामों पर निगाह रखे हुए हैं, क्योंकि कोरोना वाय’रस संक्रम’ण के डर से इनकी मांग बढ़ गयी है।”
बता दें कि इस वाय’रस से दुनियाभर में 7,500 से अधिक लोगों की मौ’त हो चुकी है और करीब दो लाख लोग इससे संक्रमित हैं। वहीं बात भारत की कि जाए तो भारत में वाय’रस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है जिनमें 25 विदेशी नागरिक हैं तथा तीन वो लोग है जिनकी मौत इस संक्रम’ण के कार’ण हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 5700 से अधिक लोग इन संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हैं और उन्हें अलग निगरानी में रखा गया है। देश की राजधानी दिल्ली में वाय’रस के 10 मामले सामने आए हैं जिसमें यह विदेशी भी शामिल है। वहीं उत्तर प्रदेश में 16 मामले दर्ज किए गए हैं।
महारा’ष्ट्र की बात की जाए तो अभी तक 42 मामले सामने आए हैं और केरल में इसकी संख्या 27 तक पहुंच गई है। साथ ही कर्नाटक में इसके 11 मरीज पाए गए हैं। कोरोना वाय’रस के 8 मामले लद्दाख में भी पाए गए हैं। तेलंगाना में दो विदेशियों समेत छह मामले सामने आए हैं। वहीं राजस्थान में भी दो विदेशी नागरिकों समेत चार संक्रमण के मामले सामने आए हैं।तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, और पंजाब में संक्रम’ण के एक-एक मामले सामने आए हैं। हरिया’णा की बात करें तो यहां 14 विदेशी नागरिकों समेत 17 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
इस वाय’रस के डर से कुछ लोगों ने घरों में ही बंद रहने का फैस’ला किया जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद सुरेश प्रभु भी शामिल हैं। मंगलवा’र को मुरलीध’रन ने भी खुद को अपने घर में पृथक रखने की घोष’णा की थी। वह हाल ही में दक्षिण भारत में एक चिकित्सा संस्थान से लौट कर आए थे जहां इसका एक मामला सामने आया था। सूत्रों की जानकारी के अनुसार पुणे में कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजिनियरिंग में तैनात एक सैन्य अधिकारी ने भी खुद को और अपनी पत्नी को पृथक रखने का निर्ण’य लिया।
कोरोना वाय’रस के कार’ण ईरान में फासें लोगों को भी सरकार वापस लाने की कोशिशों में लगी है। इसी मामले में मुरलीध’रन ने संसद में एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि “ईरान में छह हजार भारतीय नागरिक हैं जिनमें 1100 जायरीन भी शामिल हैं। इनमें से अधिकतर लोग केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू कश्मीर तथा महारा’ष्ट्र से हैं।” आगे उन्होंने कहा कि “जम्मू कश्मीर से करीब 300 छात्र, केरल, तमिलनाडु और गुजरात के करीब एक हजार मछुआरे तथा बाकी लोग ईरान में आजीविका या धार्मिक अध्ययन के लिए गए हुए थे।”
कोरोना वाय’रस के बढ़ते प्रभाव से भारतीय राष्ट्रीय रेस्तरां संघ ने भी 31 मार्च तक रेस्तरां बंद रखने को कहा है। साथ ही कहा है कि यह अवधि नए मामले सामने आने के बाद बढ़ भी सकती है। रेस्तरां के साथ साथ सभी स्कूलों और कॉलेजों को भी बंद करने का फैस’ला किया है। साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूली छात्रों के लिये स्वयं प्रभा डीटीएच चैनलों पर ई-कक्षाएं शुरू करने का ऐलान भी किया। वहीं सीबीएसई ने 31 मार्च तक मूल्यांकन के सभी कामों पर रोक लगा दी है। इस बीच देश के कई विश्वविद्यालयों और संस्थानों ने छात्रों को हॉस्टल खाली करने का ऑर्डर जारी किया है।
स्कूलों के साथ साथ सरकार ने अभी दफ्तरों को भी बन्द करने का फैस’ला किया है। दिल्ली सरकार स्वास्थ्य और सार्वजनिक परिवहन जैसी सुविधाओं को छोड़कर अन्य कार्यालयों को बंद किए जाने पर विचार कर रही है। सूत्रों ने बुधवा’र को जानकारी दी कि “इस पर अंतिम फैसला गुरुवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच प्रस्तावित उच्च स्तरीय बैठक के बाद लिया जाएगा। बैठक में कोरोना वाय’रस संक्रम’ण के वर्तमान हालात और इसके प्रसार की रोकथाम के उपायों को लेकर चर्चा होगी।” साथ ही बताया था कि संपत्ति पंजीकर’ण और ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने जैसे कार्य को रोका जा सकता है जबकि स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक परिवहन के अलावा खाद्य और आपूर्ति विभाग का काम जारी रहेगा।
कोरोना वाय’रस के चलते विश्वविद्यालयों और केंद्रीय संस्थानों में हॉस्टल खाली करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, धनबाद ने 18 मार्च तक सारे हॉस्टल खाली करने को कहा है। वहीं दिल्ली में भी दिल्ली में जामिया मिल्लिया इस्लामिया और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ने भी छात्रों को हॉस्टल खाली करने को कहा है। बुधवा’र को बिहार ने भी 31 मार्च तक सारे शॉपिंग मॉल, जिम, स्पा और स्विमिंग पूल को बंद करने को कहा है। साथ ही हरिया’णा में भी बुधवा’र को साप्ताहिक बाजारों, शॉपिंग मॉल, लाउंड और बार को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है।
वहीं पुणे में पिंपरी-चिंचवाड़ में कोरोना वाय’रस से संक्रमित एक और मामला सामने आया है। तो दूसरी तरफ महारा’ष्ट्र में बुधवा’र को जर्मनी से लौटे चार यात्रियों को मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर पालघर स्टेशन पर बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन से उतार दिया गया। बात करें कर्नाटक की तो कर्नाटक में राज्य वक्फ बोर्ड ने भी वाय’रस के प्रकोप के मद्देनजर सभी मस्जिदों, दरगाहों और अन्य धार्मिक संस्थानों को इबादत का समय कम करने को कहा है। साथ ही तमिलनाडु सरकार ने भी सभी कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराने का फैस’ला किया है। राजस्थान और नोएडा में तो व्यक्ति के संक्र’मित पाए जाने के बाद धा’रा 144 लगाई जा रही है। वहीं गुजरात के साबरमती आश्रम को भी 19 मार्च से 29 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।