कोरोना संकट के बीच यूपी भाजपा की लापरवाही, बिना मास्क चुनाव प्रचार करते दिखे UP अध्यक्ष…

0
102

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। इस बीच एक बार फिर भाजपा ने विपक्ष को खुद पर हावी होने का मौका दे दिया है। बता दें कि कोरोना वायरस के इस खतरनाक दौर में भाजपा के यूपी अध्यक्ष को बिना मास्क चुनाव प्रचार करते देखा गया है। गौरतलब हैं कि लोगों से मिलने से पहले वह कोरोना से संक्रमित पाए गए यूपी भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह से भी मिले थे। जानकारी के अनुसार सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की एक बैठक हुई।

इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह सहित पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए थे। बैठक के कुछ समय बाद यूपी भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह कोरोना से संक्रमित पाए गए। जिसको जानकारी उन्होंने एक ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि “कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। लक्षण बहुत शुरुआती हैं, मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपनी जांच करवा लें।”
IMG 20220111 160321
बता दें कि इस दौरान कई वीडियो सामने आए हैं। जिसमें स्वतंत्र देव सिंह को चुनाव प्रचार करते देखा जा रहा है। वह लोगों से मिले उनके घरों तक जा रहे हैं और इस दौरान उन्होंने मास्क भी नहीं पहना है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उनसे मिलने वाले लोगों ने भी मास्क नहीं पहन रखा। चुनाव प्रचार के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि “जनविश्वास यात्रा के माध्यम से जनता के बीच जाकर आशीर्वाद लिया। जनसमर्थन ने एक तरह से विशाल रूप लिया, रैलिया भी हुईं, रोड शो भी हुए, कार्यक्रम भी हुए लोगों का समर्थन मिला। चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के मुताबिक, पांच लोगों को लेकर घर-घर जाकर संपर्क कर रहे हैं।”