देशभर में कोरोना वायरस बढ़ रहा है। ऐसे बढ़ते कोरोना संकट के बीच अब राहत भारी खबर भी सामने आई है। जिसको लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm Narendra Modi) ने सभी देश वासियों को बधाई दी है। बता दें कि आज ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (seerum institute of India) और भारत बायोटेक (Indian BioTech) की कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) को इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। जिसके लेकर पीएम मोदी ट्वीट करते हुए पूरे देश को बधाई दी।
पीएम मोदी ने ट्विट करते हुए कहा कि “अब कोरोना वैक्सीन को लेकर इंतज़ार ख़तम हुआ। सीरम इंस्टीटयूट और भारत बायोटेक की वैक्सीन को DCGI की मंजूरी मिलने के बाद कोरोना मुक्त राष्ट्र होने का रास्ता साफ हो गया है।” उन्होंने लिखा कि “इस पर हर भारतीय को गर्व होगा कि जिन दो टीकों को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी गई है वे भारत में बने हैं! यह आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए हमारे वैज्ञानिक समुदाय की उत्सुकता को दर्शाता है जिसके मूल में करुणा और सेवाभाव निहित है।”
एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि “विपरीत परिस्थितियों में भी उत्कृष्ट कार्यों के लिए हम डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मचारियों, वैज्ञानिकों, पुलिस कर्मियों, स्वच्छता कार्यकर्ताओं और सभी कोरोना योद्धाओं को अपना आभार दोहराते हैं। हम कई लोगों की जान बचाने के लिए उनके प्रति सदा आभारी रहेंगे।” गौरतलब हैं कि देशभर में अब कोरोनावायरस के कुल 10,324,631 मामले हो चुके हैं। साथ ही इस वायरस के कारण अब तक 149,471 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।