फिर से डराने लगा है कोरोना, इतने आये नए मामले

0
78
Corona

देहरादून: कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। कोरोना फिर से डराने लगा है। देश के कई राज्यों के साथ उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। हर दिन नए मामलों में इजाफा हो रहा है। कोरोना से बचना है, तो मास्क लगाना शुरू कर दें और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करें। लापरवाही भारी पड़ सकती है।

पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 51 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिले में सबसे अधिक 44 संक्रमित मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को को 417 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 44 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

सबसे ज्यादा 44 मामले देहरादून जिले में सामने आए हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा, चमोली और हरिद्वार जिले में दो-दो, पौड़ी जिले में एक संक्रमित मिला है। जबकि 55 संक्रमित ठीक हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा अब 98 हो गया है।

वहीं, देशभर की बात करें तो देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 6050 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। यह बीते दिन मिले नए केसों से करीब 13 फीसदी ज्यादा है। देश में कोरोना के सक्रिय केस यानी उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,303 हो गई है।

देश में ऐसे बढ़ी कोरोना की रफ्तार

  • सात अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख हुई.
  • 23 अगस्त 2020 तक 30 लाख लोग कोरोना की चपेट में आए.
  • पांच सितंबर 2020 तक 40 लाख से अधिक संक्रमित हुए.
  • संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख पहुंचे.
  • 28 सितंबर 2020 तक 60 लाख लोग कोरोना संक्रमित हुए .
  • 11 अक्तूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्तूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 तक आकड़ा 90 लाख के पार पहुंचा.
  • 19 दिसंबर 2020 को कोरोना के कुल मामले एक करोड़ से अधिक हो गए.
  • चार मई 2021 को संक्रमितों की आंकड़ा दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंचा.
  • पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.