कांग्रेस विधायक के 17 साल के बेटे ने गोली मारकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा “मेरा दोस्त बुला रहा है…”

0
125

मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक 17 साल के खुद को गोली मार के अपनी हत्या कर ली है। जानकारी के मुताबिक ये युवक बरगी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक संजय यादव (Sanjay Yadav) का बेटा है। हैरानी की बात तो ये है कि युवक ने इस सबका जिम्मेदार किसी को नहीं ठहराया। घटनास्थल से 4 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने साफ लिखा है कि इसका जिम्मेदार कोई भी नहीं है। उसने अपनी मर्जी से ये कदम उठाया है। खुदकुशी करने वाले युवक का नाम विभव है और वह केवल 17 साल का है।

विभव ने अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या की है। इसके लिए उसने खुद को घर के बाथरूम में कैद किया और शाम करीब चार बजे अपनी कनपटी में गोली मारकर अपनी जान दे दी। घर वालों के अनुसार वह बीते कुछ समय से काफी परेशान था। पता चला है कि कुछ दिनों पहले उसके करीबी दोस्त की मौत हो गई थी। जिसको लेकर वह काफी ज्यादा परेशान था और इस बात का जिक्र उसने अपने सुसाइड नोट में भी किया। उसने लिखा कि वह अपने दोस्त के पास का रहा है वो उसको बुला रहा है।
images 3 5
एसपी सिटी रोहित कासवानी ने बताया कि विभव 12वीं कक्षा का छात्र था। उसके द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट को पांच दोस्तों को भेजा गया था, उसमें लिखा था कि तुम सब बहुत अच्छे हो, लेकिन अब मैं जा रहा हूं। बता दें कि संजय यादव 2018 के विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक बने हैं। जिस समय यह घटना हुई उस समय घर पर नौकर के अलावा कोई नहीं था। मां सीमा निजी काम से भोपाल गई हुई थीं, जबकि पिता भी पार्टी के काम से बाहर थे।