इस साल टी-20 वर्ल्ड कप में भले ही पाकिस्तान का परफॉर्मेंस शानदार रहा हो। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान के होश उड़ा दिए। पाकिस्तान लगातार 5 मैचों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचा था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच हराकर पाकिस्तान के सपने चूर कर दिए और इस सपने को चूर करने में सबसे बड़ा हाथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) का रहा। मैथ्यू वेड ने अपने बल्लेबाजी से न सिर्फ पाकिस्तान को हराया बल्कि अपनी टीम को एक बार फिर फाइनल में जगह दिलवा दी। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 176 रन बनाए थे। जिसका पीछा करने मैदान में उतरी टीम ऑस्ट्रेलियाई की शुरुआत काफी खराब रही।
ऑस्ट्रेलियाई ने पहले ही ओवर में अपना पहला विकेट गवा दिया। लेकिन फिर टीम के बेहतरीन और एक्सपीरियंस खिलाड़ी डेविड वार्नर (David Warner) ने अपनी काबिलियत से मैच को संभाला और आखिर में मैथ्यू वेड और स्टोइनिस टीम को जीत की तरफ ले गए। इस दौरान मैथ्यू वेड ने जो किया उसको क्रिकेट प्रेमी सालों साल नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने मौजूदा समय के पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन गेंदबाज की गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए जिससे टीम जीतने में सफल रही।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को आखिर के 2 ओवरों में 22 रनों की दरकार थी और 19वां ओवर डालने के लिए कप्तान बाबर आजम ने शाहीन अफरीदी को चुना। इस वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। लेकिन फिर भी वेड उनको टारगेट बना लिया। पहले तीन गेंदों में केवल 4 रन बने। लेकिन फिर तीन गेंदों में लगातार 3 छक्के लगाकर मैथ्यू वेड ने सबको हैरान कर दिया और इतिहास के पन्नों पर अपना नाम लिख दिया। अब इस वर्ल्ड कप का फाइनल न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा।