कांग्रेस ने भाजपा के ख़िलाफ़ राजस्थान में मनमोहन को बनाया उम्मीदवार, अब कोशिश नहीं…

0
1350

राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उम्मीदवार बनाया है. ऐसा माना जा रहा है कि ये सीट कांग्रेस आसानी से जीत लेगी. मनमोहन सिंह को इस सीट से चुनाव लड़ाने के पीछे कांग्रेस यही सोच रही है कि इस सीट से अगर मनमोहन सिंह जैसा क़द्दावर नेता चुन कर जाता है तो राज्यसभा में विपक्ष के मुद्दों को ठीक से उठाया जा सकेगा.

भाजपा के सूत्रों की माने तो पार्टी इस सीट पर कोई बहुत जोर लगाने वाली नहीं है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को लगता है कि बेकार कोशिश करने का ख़ास फायदा नहीं है इसलिए मनमोहन सिंह के ख़िलाफ़ ज़्यादा कोशिश भाजपा नहीं करेगी. कांग्रेस मानती है कि मनमोहन सिंह से बेहतर उम्मीदवार कि नहीं हो सकता है, इस वजह से उन्हें टिकट दिया गया है. नामांकन करने पहुंचे मनमोहन सिंह के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मौजूद थे.