चुनावी प्रचार खत्म होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने शेयर की चप्पल की तस्वीर, बोले “मैंने सबकुछ…”

0
107

देश के पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट आ रही हैं। जिसको देखकर लोगों को मजा आ रहा है। हाल ही में विधानसभा चुनाव के एक उम्मीदवार ने जनता से ऐसे वादे किए हैं, जिसको सुनकर सभी की हसी छूट रही है। बता दें कि उन्होंने जनता से वादा किया कि अगर वह चुनाव जीत जाते हैं, तो वो हर एक शख्स को हेलीकॉप्टर देंगे। सोशल मीडिया पर इस तरह की कई पोस्ट वायरल हो रही हैं। ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी मोहन कुमारमंगलम (Mohan Kumaramangalam) ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है। जिसको लेकर फिलहाल वह चर्चा में हैं।

ओमलुर सीट (Omalur Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन कुमारमंगलम ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसको देख लोग हैरान हो रहे हैं। बता दें कि उन्होंने अपने अकाउंट से एक जोड़ी खराब चप्पल का फोटो शेयर किया है। साथ ही उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है कि “चुनावी प्रचार खत्म हुआ, मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि मैंने ये सबकुछ चुनावी मैदान में ही छोड़ दिया और घर ले जाने के लिए कुछ भी सेव नहीं किया। हम भगवान पर भरोसा करते हैं। भगवान सभी आकारों में हमारे सामने आते हैं।”
IMG 20210406 155028
उनका कहना है कि ये चप्पल उनकी ही हैं जो उन्होंने चुनाव के प्रचार के दौरान पहनी थी। जानकारी के मुताबिक कुमारमंगलम पूरा चुनावी प्रचार इसी एक चप्पल में निकाला है। बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा (Tamil Nadu Assembly Election 2021) के लिए रविवार शाम को चुनाव प्रचार थम गया है। गौरतलब हैं कि देश के पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं। जिसमें पश्चिम बंगाल, असम (Assam), केरल (Kerala), तमिलनाडु (Tamil Nadu) और पुडुचेरी (Puducherry) शामिल हैं। इन सभी राज्यों में आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है।