चो’री छि’पे महिला मित्र से मिलने पहुँचे भाजपा नेता बिल्डिंग से गि’रे, अब हो गई ये…

0
581

देशव्यापी लॉकडाउन में चोरी-छिपे अपनी महिला मित्र से मिलने आए हरियाणा के भारतीय जनता पार्टी के नेता चंद्रप्रकाश कथूरिया बिल्डिंग की मंजिल से गि’रकर घा’यल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनके पैर में फ्रै’क्चर होने की बात सामने आ रही है। गं’भीर रुप से घायल हो जाने के कारण पुलिस अभी नेता का बयान नहीं ले पाई है।वहीं उनकी पार्टी ने उनपर कार्यवाही करते हुए हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए नि’लंबित कर दिया हैं।

दरअसल,हरियाणा बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्‍य और शुगरफेड के पूर्व चेयरमैन चंद्रप्रकाश कथूरिया सेक्टर 63 स्थित एक सोसायटी में अपनी मित्र से मिलने चु’पचाप पहुंचे थे।इस दौरान किसी बात की क’हासुनी पर बात नहीं बनी और वे रस्सी के सहारे तीसरी मंजिल से उतर रहे थे और नीचे गिर गए।उनके पैर में गं’भीर चोट आई थी।इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।घ’टना के बाद सेक्टर 49 थाना प्रभारी सुरेंद्र ने पीजीआई पहुंचकर कथूरिया का बयान दर्ज करना चाहा, लेकिन हा’लत गं’भीर होने के चलते पुलिस कथूरिया का बयान दर्ज नहीं कर सकी थी।

बता दें कि,इस घ’टनाक्रम पर एक के बाद एक कई वीडियो सोशल मीडिया पर वा’यरल हुई। इस वीडियो को लेकर लोगों द्वारा कई तरह-तरह की बातें की जा रही हैं,और अपने अपने मुताबिक कहानियां भी बना रहे।पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार कथूरिया अपनी किसी महिला मित्र से मिलने के लिए आए थे, लेकिन साथ ही यह भी दावा किया गया कि वह आफिशियल काम से आए थे। सूत्रों के अनुसार किसी ने जब फ्लैट की बेल बजा दी तो आनन-फानन में वह चादर के जरिये उतरने की कोशिश करने लगे तो गिर पड़े और चो’टें आ गई।वहीं,इस बारे में चंडीगढ़ की एसएसपी नीलांबरी जगदले के अनुसार अभी तक किसी लड़की या महिला अथवा उनके परिवार के किसी सदस्य ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है। जब तक पुलिस के पास कोई शि’कायत नहीं आएगी, तब तक कोई का’र्रवाई नहीं की जा सकती।