छत्तीसगढ़ : शहीद जवानों को आज दी जाएगी श्रद्धांजलि

0
235

रायपुर : मंगलवार को नक्सलियों द्वारा बिछाए गए लैंडमाइंस बिस्फोट में शहीद हुए सीआरपीएफ के श्रद्धांजलि दी जाएगी। उनके पार्थिव शरीर को उनके घर भी रवाना किया जायेगा।

मंगलवार को सीआरपीएफ के नौ जवान एक लैंडमाइंस विस्फोट में शहीद हो गये थे। यह घटना तब हुई थी जब जवानों की गाड़ी लैंडमाइंस के ऊपर से गुजर रही थी। नक्सलियों की इस कार्रवाई में गाड़ी के परखच्चे उड़ गये थे। इस दुर्घटना के तुरंत बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीआरपीएफ डीजी को छत्तीसगढ़ जाने का निर्देश दिया था।

नक्सलियों की इस बर्बर कार्रवाई की कठोर निंदा गृहमंत्री राजनाथ सिंह व राज्य के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने नक्सलियों की इस कार्रवाई की कठोर शब्दों में निंदा की थी साथ ही शहीदों और घायलों के परिजनों के प्रति संवेदना भी प्रकट की थी।