चेन्नई में शतक जड़ रोहित शर्मा ने किया कई बल्लेबाजों को पीछे, इंटरनेशनल क्रिकेट में….

0
68

चेन्नई में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन में भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी शानदार पारी के चलते फिर एक बार अपने बेहतरीन खिलाड़ी होने का सबूत दिया है। उन्होंने इस मैच के पहले ही दिन एक शानदार शतक जड़ दी है। हालांकि इस बीच कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) अपनी ज़िम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे। बता दें कि रोहित शर्मा की इस शानदार पारी के चलते उन्होंने कई दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे कर दिया है। यह शतक रोहित शर्मा की टेस्ट क्रिकेट की 7वीं शतक है।

इस मैच की शुरुआत में टॉस जीतकर कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस दौरान टीम की शुरुआत काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) मैच के दूसरे ओवर में ही शून्य पर आउट हो गए। जिसके बाद पुजारा और रोहित ने मिल कर पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। बता दें कि रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में सात, वनडे में 29 और टी20 इंटरनेशनल मैचों में चार शतक जड़ा है। यह उनका 40वां शतक था।

इस शतक के चलते उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ और तिलकरत्ने दिलशान को खुद से पीछे कर दिया है। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 39-39 शतकें जड़ी थी। बता दें कि ये मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे भारतीय पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी उनकी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि “इस मैच में अगर टीम इंडिया को बने रहना है, तो उसके लिए रोहित का लंबी पारी खेलना जरूरी है।”