लॉकडाउन के बाद फिर चर्चा में आए सोनू सूद, बिना पैसों के भी अब…

0
125

कोरोनावायरस के दौर में लोगों को बहुत सी परेशानियों का। सामना करना पड़ा। सबसे ज़्यादा दिक्कत तो तब हुई जब सरकार ने इससे बचाव के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन जारी कर दिया। ऐसे में सबसे ज़्यादा मुसीबतों का सामना गरीबों ने किया। जिसके बाद इन गरीबों की मदद कर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इनके मसीहा बन गए। लॉक डाउन में उन्होंने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने का काम किया। साथ ही उन्होंने विदेश में फंसे छात्रों की भी मदद की और उनको देश वापस बुलाया। अपने इस काम के बाद सोनू सूद लाखों लोगों के दिलों में छा गए।

बता दें कि लॉक डाउन के खत्म होने के बाद भी सोनू सूद द्वारा मदद करने का सिलसिला अब भी खत्म नहीं हुआ है। वह लगातार लोगों की मदद में जुटे हुए हैं। इससे पहले भी जब बिहार और असम में बाढ़ आई थी, तब भी सोनू सूद ने लोगों की मदद में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। अब फिर एक बार सोनू सूद की दरिया दिली देखने को मिल रही है। सोनू सूद जल्दी ही एक नई स्कीम लेकर आ रहे हैं। जिसके चलते वह बेरोजगार बैठे नौजवानों को रोजगार देने वाले हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर कर के इस बात की जानकारी दी है।
images 4 2
पोस्टर के मुताबिक आप बिना पैसों के खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। एक्टर द्वारा शेयर किए गए इस पोस्टर में लिखा है कि “अब ज़ीरो इन्वेस्टमेंट में बनों खुद के मालिक। अपने गांव में करो खुद का व्यापार।” पोस्टर को देख कर साफ पता चलता है कि एक्टर की नई स्कीम के जरिए गांव में बैठे बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मिलेगा। एक्टर द्वारा इस पोस्टर को शेयर करने के बाद से ही लोगों के लगतार रिएक्शन आ रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा कि “अगर लोगों का अच्छाई पर भरोसा है तो उसकी वजह आप हैं सर।” वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि “इन मुश्किल परिस्थितियों में आप एक रोल मॉडल के रूप में उभरे हैं। भगवान आपको हमेशा खुश रखे।”