बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के चलते हमेशा चर्चा में रहती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं वह अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी हमेशा चर्चा में रहती हैं। हाल ही अभिनेता रणवीर सिंह से शादी कर भी वह काफी चर्चा में रहीं थीं। अब खबर है कि दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक ट्रोलर की खूब क्लास लगाई है। दरअसल एक यूजर ने दीपिका के लिए गलत शब्दों को इस्तेमाल किया था। जिसको लेकर अब वह ही ट्रोल हो रहा है।
बता दें कि अक्सर सोशल मीडिया पर स्टार्स के साथ ये हरकत की जाती है। लेकिन ज़्यादातर स्टार्स ऐसे घटिया हरकत करने वाले लोगों को इग्नोर कर देते हैं। लेकिन दीपिका ने ऐसा नहीं किया बल्कि उन्होंने इस शख्स की हरक़त को सबके सामने ला दिया। उन्होंने मेसेज का स्क्रीनशॉट लेकर अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लगा दिया। जिससे उस यूजर की खूब खिल्ली उड़ी। एक्ट्रेस ने ये काम कर सब लोगों को बता दिया कि उनसे पंगा लेना बहुत भारी पड़ सकता है।
ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए स्क्रीनशॉट के साथ दीपिका ने लिखा कि “आपके परिवार और दोस्तों को आप पर काफी गर्व हो रहा होगा।” इसके साथ ही उन्होंने ये भी साबित कर दिया कि वह एक अच्छी एक्ट्रेस के साथ साथ एक बुद्धिमान इंसान भी हैं। दीपिका के इस काम पर उनके फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली दीपिका अक्सर अपने ऊपर बने मीम्स को शेयर कर मजे लेती रहती हैं