बुलंदशहर में ज़हरीली शराब पीने से हुई 5 लोगों की मौत, इतने लोगों की हालत नाज़ुक

0
109

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में ज़हरीली शराब पीने के कारण 5 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 15 लोगों को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में जिलाधिकारी ने थाना पुलिस की लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी दिक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी अनोखे पूरी को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही मामले में तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। इस मामले में गांव के लोगों का कहना है कि शराब और आबकारी विभाग की सांठगांठ से जहरीली शराब बेची जा रही है।

इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। साथ ही  इस कांड के दोषियों पर रासुका (NSA) लगाने को भी कहा। इस बीच डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि गांव की सभी शराब की दुकानों पर छापा मारा जा रहा है। गुरुवार रात को शराब पीने के बाद सभी लोग अपने अपने घर जाकर सो गए थे। जिसके बाद देर रात को अचानक सबकी तबियत बिगड़ने लगी। जिसके चलते सबको अस्पताल ले जाया गया।

इनमें से सतीश, कलुआ, रंजीत, सुखपाल और एक अन्‍य ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया, जबकि बाकी लोगों को अस्पताल ले जाया गया। इन सभी की हालत नाजुक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर हर पीड़ित को बेहतर इलाज के साथ दोषी डिस्टीलरी के खिलाफ भी कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए है। बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड करने के बाद अब आरोपी की तलाश शुरू हो गई है।