रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई के मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए बिग बॉस विनर एल्विश यादव को नोटिस भेजा है। नोएडा जोन के डीसीपी हरीश चंदर ने कहा कि वह जल्द पेश होकर जांच में सहयोग करें।
बता दें कि नोएडा पुलिस ने सेफरन वेडिंग विला में रेव पार्टी के लिए सांप के जहर की सप्लाई करने वाले गिरोह को पकड़ा है। इसके बाद इस मामले में बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। एल्विश यादव को राजस्थान की कोटा पुलिस ने पूछताछ की गई थी, हालांकि बाद में उनको छोड़ दिया गया।