नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और देश में प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी को निष्का’सित करने के लिए प्रद’र्शनकारी दक्षिण-पूर्व दिल्ली के शाहीन बाग में ध’रने पर बैठे हुए हैं। प्रद’र्शनकारियों का कहना है कि जब तक सरकार सीएए और एनआरसी को ख’त्म करने का फै’सला नहीं करती है, तब तक वे अपना प्रद’र्शन जारी रखेंगे।
गुरुवार को बीजेपी के केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और मु’ख्तार अब्बास न’कवी के साथ भाजपा के और भी अन्य नेताओ ने चु’नाव आयोग से बैठक की और आम आदमी पार्टी पर आरो’प लगाया के पार्टी शाहीन बाग प्रद’र्शनकारियों के सम’र्थन में हैं और उनको ब’ढ़ावा दे रहे हैं। बीजेपी ने कहा कि इन प्रद’र्शनों पर हो रहे ख’र्चे को आम आदमी पार्टी के ख’र्चों में जोड़ा जाए।
बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के ब’यान सहित कई सबूत सौंपे हैं जिससे साबित होता है कि इन प्रद’र्शनों के पीछे दिल्ली की स’त्तारूढ़ पार्टी है। प्रतिनिधिमंडल ने चु’नाव आ’योग से मामले पर सं’ज्ञान लेने का अनुरोध किया। यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने उन्हें इस मा’मले पर गौर करने का विश्वास दिलाया। चुनाव आयोजित कराने के लिए दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग की जांच प’ड़ताल की हैं जहां पहले से ही CAA का विरो’ध चल रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी और निर्वाचन आयोग ने हाला’त की समीक्षा की। चुनाव अधिकारियों के आने जाने के मार्गो की योजना तैयार की है। शांति का माहौल बनाए रखने के लिए शाहीन बाग के प्रद’र्शनकारियों से बात जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क पर प्रद’र्शन कर रहे लोगों ने पु’लिस का साथ दिया। 8 फरवरी को दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चु’नाव होगा और इसका नतीजा 11 फरवरी को आएगा।