बीजेपी के निशा’ना साधने के बाद कांग्रेस ने दिया बड़ा बया’न..

0
393

भारतीय जनता पार्टी का राहुल गांधी पर निशा’ना साधने के बाद कांग्रेस ने बयान जारी किया। पार्टी से कहा कि 29 फरवरी को इटली से भारत लौटते समय दिल्ली एयरपोर्ट पर राहुल गांधी की जांच की गई थी। दरअसल राहुल गांधी 29 फरवरी को इटली से भारत आए थे। जिसपर बीजेपी के नेताओं ने राहुल गांधी पर निशा’ना साधते हुए कहा था कि राहुल गांधी की भी कोरोना संक्रम’ण को लेकर जांच करानी चाहिए। बीजेपी नेता रमेश विधूड़ी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर निशा’ना साधा था और सलाह दी थी कि उन्‍हें यह बीमा’री फैलाने से बचना चाहिए।

बता दें कि चीन से फैले इस ख़तरनाक वाय’रस ने इटली में भी जगह बना ली। इटली में कोरोना वाय’रस के कुल 2,500 मामले दर्ज किए गए हैं और इस महामा’री से अब तक वहां 80 लोगों की मौ’त हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी ने कोरोना वायर’स जांच को लेकर पार्टी ने साफ किया है कि राहुल गांधी ने मिलान की यात्रा की थी और भारत लौटते समय एयरपोर्ट पर अन्य यात्रियों के साथ लाइन में खड़े होकर जांच कराई थी। साथ ही उन्होंने अपने ऑफिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों से भी साथ मिलकर काम करने को कहा।

कोरोना वाय’रस को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर निशा’ना साधा था। राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट करके लिखा था कि “स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वाय’रस संकट भारत सरकार के काबू में है, यह ऐसा है जैसे टाइटैनिक का कैप्टन यात्रियों से कह रहा है कि घबराने की जरूरत नहीं, उसका जहाज डूब नहीं सकता। यह समय है कि सरकार इस समस्या के निपटने के लिए ठोस संसाधनों के साथ एक कार्य योजना को सार्वजनिक करे।” उन्होंने इस ट्वीट के जरिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन की तुलना टाइटेनिक के कप्तान से की थी। राहुल ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स छो’ड़ने के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री तं’ज़ कसा था। बता दें कि भारत में कोरोना वाय’रस से संक्रमित लोगों की संख्या 31 हो गई है जिसमें से 16 इटली के नागरिक हैं।