नैनीताल के पास बड़ा हादसा, खाई में गिरी 33 यात्रियों से भरी बस

0
109

नैनीताल : नैनीताल से बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार नैनीताल के पास हरियाणा के पर्यटकों से भरी बस खाई में जा गिरी। हादसे में एक की मौत हो गई है।

 

हादसे की सूचना मिलतेे ही SDRF की टीम मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य चला रही है। बस में 33 यात्री सवार थे। खबर लिखे जाने तक 19 घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव अभियान जारी है।

 

रविवार को आपदा कंट्रोल रूम, नैनीताल ने SDRF को सूचना दी कि कालाढूंगी रोड पर नालनी में एक बस, जिसमें 33 लोग सवार होने की संभावना है, खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।

सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमें पोस्ट रुद्रपुर, नैनीताल व खैरना से रेस्क्यू हेतु घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि उक्त बस में 33 लोग सवार थे, जो हिसार, हरियाणा से नैनीताल घूमने के लिए आये थे।